



16 महीने बाद हटा WFI से बैन, अब संजय सिंह के हाथ में कमान!
खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, भारतीय कुश्ती महासंघ को फिर मिली मान्यता
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को आखिरकार 16 महीने बाद खेल मंत्रालय से राहत मिल गई है। मंगलवार को मंत्रालय ने WFI से निलंबन हटा लिया, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन का रास्ता साफ हो गया। अब महासंघ का पूरा नियंत्रण संजय सिंह के हाथों में आ गया है।
खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2023 को WFI को निलंबित कर दिया था। इसकी वजह अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जल्दबाजी में की गई घोषणा और गोंडा के नंदिनी नगर को आयोजन स्थल के रूप में चुना जाना था, जो कि पूर्व WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह का गढ़ माना जाता है।
मंत्रालय ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि WFI ने सभी जरूरी सुधारात्मक कदम उठाए हैं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। पत्र में कहा गया, “स्पॉट सत्यापन समिति की रिपोर्ट और WFI के अनुपालन उपायों को देखते हुए महासंघ से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया गया है।”
हालांकि, WFI को निलंबन के दौरान किए गए कुछ संशोधनों को वापस लेना होगा और संगठन में शक्ति संतुलन बनाए रखना होगा। मंत्रालय ने यह प्रक्रिया चार हफ्तों के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
इस फैसले के बाद अब भारतीय कुश्ती महासंघ फिर से सक्रिय हो गया है और पहलवानों के लिए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का रास्ता खुल गया है।