



अफगान महिला क्रिकेटर्स को मिला नया संबल, ICC और BCCI समेत बड़े बोर्ड आए साथ
आईसीसी ने विस्थापित अफगान महिला खिलाड़ियों के लिए टास्क फोर्स और सहायता कोष की घोषणा की, कोचिंग से लेकर वित्तीय मदद तक मिलेगा साथ
आईसीसी ने एक ऐतिहासिक पहल के तहत अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटर्स की सहायता के लिए विशेष टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है। इस प्रयास में बीसीसीआई, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख बोर्ड भी साझेदार बने हैं।
कई अफगान महिला क्रिकेटर वर्तमान में निर्वासन में ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं और अब उन्हें क्रिकेट व व्यक्तिगत विकास के लिए जरूरी संसाधन, कोचिंग और मार्गदर्शन मिलेगा। आईसीसी एक समर्पित कोष स्थापित करेगा जो इन खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता और विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि हर क्रिकेटर को उसके हालात से परे जाकर चमकने का मौका मिलना चाहिए और यह पहल उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम के तहत ये खिलाड़ी अपनी क्षमताओं को पूरी तरह निखार सकेंगी।