



Android 16 में आएगा मोशन सिकनेस से बचाने वाला नया फीचर!
लॉक स्क्रीन विजेट्स की वापसी से लेकर सिक्योरिटी बूस्ट तक, जानें क्या होगा खास
Google का अपकमिंग Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम कई नए और रोमांचक फीचर्स के साथ आने वाला है। खासतौर पर, यह उन यूजर्स के लिए राहत लेकर आएगा जो मोशन सिकनेस की समस्या से जूझते हैं। इसके अलावा, सिक्योरिटी को मजबूत करने और लॉक स्क्रीन विजेट्स जैसी पुरानी सुविधाओं की वापसी भी देखने को मिलेगी।
मोशन सिकनेस से बचाने के लिए नया “Motion Cues” फीचर
Android 16 में एक खास “Motion Cues” फीचर जोड़ा गया है, जो वाहन में यात्रा के दौरान मोशन सिकनेस को कम करने में मदद करेगा। यह फीचर iOS 18 के व्हीकल मोशन क्यूज़ की तरह काम करेगा। इसके तहत, डिस्प्ले के किनारों पर छोटे ब्लैक डॉट्स दिखाए जाएंगे, जो वाहन की गति की दिशा के अनुसार मूव करेंगे। इससे मस्तिष्क और आंखों के बीच बेहतर तालमेल बनेगा और मोशन सिकनेस की समस्या कम होगी।
लॉक स्क्रीन विजेट्स की वापसी
गूगल ने करीब एक दशक पहले एंड्रॉइड डिवाइसेज़ से लॉक स्क्रीन विजेट्स को हटा दिया था, लेकिन अब यह फीचर Android 16 QPR1 के साथ वापसी कर सकता है। इससे यूजर्स को सीधे लॉक स्क्रीन से ही कई जरूरी ऐप्स और इंफॉर्मेशन एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी।
सिक्योरिटी होगी और मजबूत
Google ने Android 16 में सिक्योरिटी को और कड़ा करने पर भी ध्यान दिया है। नया सिस्टम:
✔ साइडलोडिंग ऐप्स को ऑटोमेटिकली डिसेबल करेगा, जिससे अनजान ऐप्स से खतरा कम होगा।
✔ एक्टिव फोन कॉल्स के दौरान एक्सेसिबिलिटी सेवाओं को ब्लॉक करेगा, ताकि हैकर्स स्क्रीन कंटेंट न पढ़ सकें और डिवाइस का नियंत्रण न ले सकें।
कब आएगा Android 16?
Google के अनुसार, Android 16 QPR1 को 2025 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। यह अपडेट कई शानदार फीचर्स के साथ यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाएगा।