



लखनऊ स्थित ‘श्री शनि अहिमामऊ धाम‘ में भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर विशाल भण्डारा हुआ सम्पन्न
‘श्री शनि अहिमामऊ धाम‘ में सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से की गयी पूजा-अर्चना
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ‘श्री शनि अहिमामऊ धाम‘ में भगवान श्री विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुजनों ने दर्शन करने के साथ-साथ विशाल भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मन्दिर के संस्थापक बद्री नारायण , मनोज राय, जमना प्रसाद , अनिल राज , आशीष प्रजापति , यतीश, हर्षित, यश, सिद्धान्त, शोभित, अनिस, आदित्य राज, अध्यांश प्रजापति जी सहित श्री दिलशाद अहमद, पं0 अनिरूद्ध आनन्द देव शर्मा, मनोज, दिनेश, राजा गुप्ता, फरहान, उमाशंकर आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।