बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
कन्नौज। उद्यान विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत लहसुन की खेती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इच्छुक कृषक आधार कार्ड, खतौनी बैंक पास बुक की प्रति एक फोटो व मोबाइल नं० के साथ विभागीय पोर्टल http://dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण करा सकते है। यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी ने दी l उन्होंने बताया है कि
पंजीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त अभिलेखों के साथ किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन, कन्नौज स्थित जिला उद्यान अधिकारी, कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है, वहां पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन पंजीकृत कृषकों में से ‘प्रथम आवक-प्रथम पावक” के आधार पर किया जायेगा। चयनित कृषकों को नियमानुसार बीज की व्यवस्था निःशुल्क करायी जायेगी। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मोबाइल
नं0-9451009743, 6392815144, 9935642850 एवं 8896710353 पर सम्पर्क किया जा सकता है।