बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
कन्नौज। उप निदेशक कृषि प्रमोद सिरोही, जिन्होंने आज ही जिला कृषि रक्षाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार लिया है, कई जगह छापामारी कर भगदड़ मचा दी। कई कीटनाशक विक्रेता तो दुकान बंदकर भाग निकले।
उप निदेशक कार्यालय की एक सूचना के मुताबिक कीटनाशी बिक्रेताओं के अनेक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में कई कमियाँ पायी गयी।
मेसर्स न्यू जनता कृषि सेवा केन्द्र ठठिया के लाइसेंस पर मात्र दो कम्पनियों की अथार्टी अंकित थी जबकि अन्य और भी कम्पनी के रसायन पाये गये, गुणवत्ता की जाँच हेतु वासप इण्डिया लिमिटेड कम्पनी का नमूना लिया गया जिसे जॉच हेतु प्रयोगशाला भेजा जायेगा। मेसर्स-न्यू सुपर किसान बीज भण्डार ठठिया के प्रोपराटरों लाइसेंस व अन्य अभिलेख नहीं दिखा पाये जिससे लिए उन्हें कारण वताओं नोटिस जारी कर लाइसेंस निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।
मेसर्स ओम सॉई बीज भण्डार ठठिया के प्रोपराटर भी लाइसेंस नही दिखा पाये जिससे लिए उन्हें कारण वताओं नोटिस जारी कर लाइसेंस निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।
अन्य कुछ दुकानदार प्रतिष्ठान बन्द करके भाग गये जिन्हे अगले निरीक्षण में कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को ही कृषि रक्षा अधिकारी अविशांक सिंह चौहान से उनका प्रभार छीनकर जिलाधिकारी ने उप निदेशक को कृषि रक्षाधिकारी का प्रभार सौंपने के आदेश दिए थे। पहले कार्यदिवस में ही उपनिदेशक ने ताबड़तोड़ छापामारी कर जिले में सनसनी फैला दी।