बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
कन्नौज। घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गई किशोरी टीला धंसने से दब गई। मिट्टी के मलबे से ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस गांव पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी।
घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भैंसियापुर गांव की है। यहां के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह के घर पर दीपावली की तैयारियां चल रहीं थीं। घर की लिपाई-पुताई के लिए उनकी 15 वर्षीय बेटी गरिमा गांव के बाहर टीले से मिट्टी लेने के लिए गई हुई थी। यहां मिट्टी की खुदाई करते वक्त टीले के एक हिस्से की मिट्टी भरभराकर ढह गई। इसके मलबे में गरिमा दब गई। ये घटना देखकर आसपास मौजूद बच्चों ने शोर मचाया।
कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने मलबा हटाकर किसी तरह किशोरी को मिट्टी से बाहर निकाला। उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां उन्होंने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम गांव पहुंच गई और किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी।