बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
कन्नौज। बहराइच हिंसा को लेकर हिंदू संगठनों में गुस्सा है। उन्होंने हिंसा में शामिल मुस्लिमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और फांसी की सजा की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर योगी सेना ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ सिटी को सौंपा।
सदर कोतवाली के बड़ा बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में हिंदूवादी संगठनों जैसे योगी सेना, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी एकजुट हुए। वहां उन्होंने बहराइच हिंसा पर चर्चा की। योगी सेना के पवन पांडेय ने कहा कि बहराइच जैसी घटनाएं यूपी के कई जिलों में हो रही हैं। कन्नौज में भी पहले ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। बहराइच में विसर्जन यात्रा के दौरान राम गोपाल मिश्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
जल्द से जल्द दोषियों को फांसी दी जाए
विश्व हिंदू परिषद के नेता पंकज मिश्रा ने कहा कि राम गोपाल के साथ जो हुआ, वो बेहद अमानवीय था और ऐसे अपराधियों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने मांग की कि ऐसे मामलों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर जल्द से जल्द दोषियों को फांसी दी जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। इस मौके पर गोपाल पांडेय, केशवान्त शर्मा, अरुण कश्यप, मनोज, सत्यम आदि ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ सिटी कमलेश कुमार को सौंपा।