पुलिस को फूड प्वॉइजनिंग का अंदेशा हो रहा है
बेंगलुरु (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy में काम करने वाले डिलेवरी बॉय के बेटे धीरज (5 )की केक खाने से हुयी फ़ूड प्वॉइजनिंग से मौत हो गयी। बच्चे की मौत के बाद माँ बाप की हालत गंभीर है. दोनों आईसीयू में भर्ती है।मामला शहर के भुवनेश्वरी नगर इलाके का है जहाँ सोमवार को केक खाने के बाद ये हादसा हुआ।
दरअसल सोमवार को फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy में काम करने वाले बलराज का केक का आर्डर कैंसिल हो गया ,जिसे वह घर ले आया और रात में बलराज उसकी पत्नी एवं 5 वर्ष के बच्चे ने केक काटकर खाया। सुबह उठते ही सभी को उलटी दस्त की समस्या होने लगी। बच्चे धीरज की अस्पताल पहुचने से पहले ही मौत हो गयी ,और पेरेंट्स की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। दोनों का एक अस्पताल में इलाज जारी है। हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत की असल वजह पता चल पाएगी।
मौत की वजह बताई जा रही है फूड प्वॉइजनिंग
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलराज के परिवार ने फ्रिज में रखा बासी खाना खाया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो खाना कुछ दिनों पुराना भी था। इस मामले को लेकर जांच शुरु कर दी गई है, पुलिस को फूड प्वॉइजनिंग का अंदेशा हो रहा है।