ढाका :((AGENCY)) बांग्ला देश में हुए उपद्रव के बाद वहाँ उपजे हालतों की वजह से भारत और बांग्ला देश के सम्बन्ध अच्छे नहीं रहे। शेख हसीना को भारत में शरण मिलने पर वहां की वर्तमान अंतिरम सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत समेत अन्य 4 राज्यों से अपने राजदूत वापस बुला लिए है। ये पांच राज्य है ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल,भारत और संयुक्त राष्ट्र। । वहीं, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय से जुड़े लोगों का मानना है कि प्रशासनिक प्रभाग के आदेश देश की विदेश नीति को लेकर अच्छे नहीं रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि भारत में उच्चायुक्त सहित जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, उनमें से कई राजनीतिक नियुक्तियां नहीं थीं।
भारत में उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान के अलावा जिन अन्य लोगों को वापस बुलाया गया है, उनमें न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि और ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और पुर्तगाल में बांग्लादेश के राजदूत शामिल हैं। जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, वह आने वाले महीनों में रिटायर होने वाले थे। भारत में उच्चायुक्त रहमान भी इनमें शामिल हैं।