कन्नौज। ट्रैक्टरों से खतरनाक स्टंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की है। ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए उनके मालिकों को भारी जुर्माना भरना होगा। मामला एक दिन पहले का है, जब मानीमऊ चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर स्टंट देखने के लिए भीड़ जुटी थी।
सदर कोतवाली की मानीमऊ चौकी क्षेत्र पहलवानगंज में ट्रैक्टर स्टंट का क्षेत्र में प्रचार किया गया। 1 दिन पहले यहां स्टंट देखने के लिए भीड़ जुटी। स्टंट के दौरान मानीमऊ चौकी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही स्टंट करने वाले युवक भाग खड़े हुए। हालांकि मानीमऊ चौकी इंचार्ज शेखर सैनी ने पुलिस कर्मियों की मदद से उन्हें दबोच लिया। ट्रैक्टर समेत उनको चौकी पर ले गए।
पुलिस ने ट्रैक्टर को किया सीज
जहां पूछताछ के बाद ट्रैक्टरों को पुलिस ने सीज कर दिया। चौकी इंचार्ज शेखर सैनी ने बताया कि जिन लोगों को स्टंट करते पकड़ा गया, कानपुर नगर जिले के ककवन थाना क्षेत्र के एमा निवासी अमन, हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के पूरनमऊ निवासी सूर्य प्रताप और मल्लावां थाना क्षेत्र के ही बेरिया नजीरपुर निवासी ओम प्रकाश के नाम शामिल हैं।
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर डालते थे वीडियो
बताया गया कि इनके पास 2 अलग-अलग कम्पनियों के ट्रैक्टर हैं, ये लोग स्टंट के माध्यम से ट्रैक्टरों की ताकत का प्रदर्शन करते हैं। जिसके वीडियो बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर के पैसे कमाते हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट से किसी की जान भी जा सकती है। पहले भी स्टंट के दौरान लोग जान गवां चुके हैं। वाहनों से किसी भी तरह के स्टंट खतरनाक साबित हो सकते हैं।
स्टंट करने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई
जिले के मानीमऊ क्षेत्र में जानलेवा स्टंट करने
उनमें वाले युवकों पर पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले को लेकर जब मानीमऊ चौकी इंचार्ज शेखर सैनी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर सीज किए गए हैं। जिनको भारी जुर्माना भरकर कोर्ट से छुड़ाया जा सकता है। युवकों पर कार्रवाई को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को सीज करने की धाराओं में ही युवकों पर कार्रवाई हुई है।