



LUCKNOW-उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा पर किया विरोध प्रदर्शन*
*पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे निशक्तजन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता*
*लखनऊ, (BNE)प्रदेश के निशक्तजनों की 26 मांगों को लेकर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष प्रसाद श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया विधानसभा पर जोरदार प्रदर्शन।
विदित हो कि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व से ही प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इसके बावजूद उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता विधानसभा पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस द्वारा उन्हें बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया गया।
प्रदर्शन कर रहे उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क से घसीट कर जबरन बसों में भरकर अस्थाई जेल ईको गार्डेन ले जाया गया जिस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं की बैसाखी एवं दिव्यांग गाड़ी विधानसभा पर ही छूट गई जिस कारण ईको गार्डन में दिव्यांगजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में दिव्यांग लेखपालों की भर्ती, दिव्यांग आयुष्मान कार्ड, रोजगार के लिए प्रत्येक चौक चौराहे पर दुकानों के आवंटन, विकलांग पेंशन को प्रतिमाह 5000 रुपये किए जाने एवं दिव्यांग अधिनियम 2016 के तहत प्रत्येक थानों में दिव्यांग एक्ट के बोर्ड लगाए जाने सहित दिव्यांगजनों की 26 मांगों को लेकर आज उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा लोक भवन पर प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन सरकार ने जो रवैया हमारे कार्यकर्ताओं के साथ अपनाया वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, संविधान में व्यक्ति को अपने हक और अधिकार को लेकर आवाज उठाने का अधिकार मिला है परंतु यह भाजपा की तानाशाही सरकार पुलिस के बल पर हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं के साथ जिस प्रकार से बबर्रता की है उससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी तरह से दिव्यांग विरोधी है। प्रदर्शन के दौरान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार वर्मा तथा महिला कार्यकर्ता अल्पना कुमारी जी को भी पुलिस बल द्वारा सड़क से जबरन घसीट कर गाड़ी में बैठाकर ईको गार्डन ले जाया गया जिस दौरान जितेन्द्र कुमार वर्मा एवं महिला कार्यकर्ता अल्पना जी की विकलांग गाड़ी एवं बैसाखी विधानसभा पर ही रह गई।
आज के प्रदर्शन में राजकुमार यादव, बृजेन्द्र कुमार, रेखा पाण्डेय, मनोज, राजकुमार गुप्ता, आनंद पाण्डेय, धर्मवीर, रज्जन मिश्रा, मनीष तिवारी, बेचा लाल, धर्मवीर, मनोज श्रीवास्तव, सहित निशक्तजन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।