



Cyber Fraud-रहें सचेत !वरना पलक झपकते ही खाली हो जाएगा बैंक अकॉउंट
तो आइए जानें वो कौन सी गलतियां हैं जिनकी वजह से लोग धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
(BNE -DESK ) आज के इस डिजिटल दौर में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे है। इंसान बड़ी मेहनत करके बैंक में पैसा डिपॉजिट रखता है ताकि उसका पैसा सुरक्षित रहे और समय पर काम आ सके। लेकिन पालक झपकते ही साइबर अपराधी आपके बैंक में रखा पैसा उड़ा लेते है। इसलिए सावधान रहिये। तो आइए जानें वो कौन सी गलतियां हैं जिनकी वजह से लोग धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
ये गलतियाँ बन सकती हैं धोखाधड़ी का कारण:-
सामान्य तौर पर, धोखाधड़ी में लोगों को लुभाना शामिल होता है। किसी लॉटरी, किसी उपहार या बैंक खाते आदि के नाम पर। इसलिए कभी भी ऐसे किसी कॉल पर भरोसा न करें जो आपको ऐसी चीजें ऑफर करता हो। नहीं तो आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.
जालसाज लोगों के मोबाइल पर संदेश, ईमेल या सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ अज्ञात लिंक भेजते हैं जिनमें ऋण, उपहार आदि जैसी चीजें होती हैं। ऐसे में कई लोग इन लिंक्स पर क्लिक कर देते हैं, लेकिन आपको ऐसा कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि ये लिंक्स फर्जी होते हैं और आपका मोबाइल हैक कर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं।
लोगों को धोखा देने के लिए जालसाज किसी टीवी शो या रियलिटी शो में एंट्री दिलाने के नाम पर लोगों को ठगते हैं. अगर आपके पास कभी ऐसी कॉल आए तो पहले उसकी पूरी तरह से जांच कर लें। नहीं तो आप पलक झपकते ही धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
कोई भी त्योहार आते ही जालसाज लोगों को कई ऐसे ऑफर भेजते हैं या कैशबैक जैसी चीजों के लिए संपर्क करते हैं, जिसमें लोग फंस जाते हैं। इसके बाद वे आपकी ओटीपी जैसी जानकारी लेकर आपसे ठगी करते हैं. इसलिए कभी भी ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें।