



उत्तर कोरिया ने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का परीक्षण किया, किम जोंग उन ने दी परमाणु नौसेना को तेज़ी देने की हिदायत
सुपरसोनिक, क्रूज और विमान भेदी मिसाइलों का सफल परीक्षण, अमेरिका के विरोध के बीच सैन्य ताकत बढ़ाने पर जोर
उत्तर कोरिया ने अपनी नौसेना को परमाणु हमले में सक्षम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने नए विध्वंसक युद्धपोत से मिसाइलों का परीक्षण किया है। बुधवार को सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (KCNA) ने जानकारी दी कि देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने खुद यह परीक्षण देखा और इसे सैन्य दृष्टिकोण से एक “ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया।
पिछले सप्ताह लॉन्च किए गए इस अत्याधुनिक युद्धपोत में सुपरसोनिक मिसाइलें, रणनीतिक क्रूज मिसाइलें, विमान भेदी मिसाइलें, स्वचालित तोपें और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग गन जैसे आधुनिक हथियार तैनात किए गए हैं।
किम ने परीक्षण के बाद नौसेना को परमाणु हथियार संपन्न बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को किसी भी बाहरी हमले का प्रभावी और निर्णायक जवाब देने के लिए अपनी समुद्री ताकत को और सशक्त बनाना होगा।
यह कदम ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के साथ उत्तर कोरिया के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। किम ने स्पष्ट किया कि उनकी रणनीति शांति के लिए नहीं, बल्कि जवाबी ताकत के प्रदर्शन के लिए है।