



शाहबानो केस पर बनेगी फिल्म! यामी गौतम और इमरान हाशमी निभाएंगे ऐतिहासिक किरदार
ग्राउंड जीरो के बाद इमरान हाशमी फिर असल कहानी में दिखेंगे, यामी गौतम बनेंगी शाह बानो—महिला अधिकारों की लड़ाई को मिलेगा नया सिनेमाई रूप
बॉलीवुड में अब एक और चर्चित ऐतिहासिक घटना पर फिल्म बन रही है, जो समाज, कानून और धर्म के बीच की गूढ़ जटिलताओं को उजागर करेगी। अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम ने 1985 के शाह बानो केस पर आधारित अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह मामला भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में एक ऐसा मोड़ था, जिसने मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों और लैंगिक न्याय को लेकर राष्ट्रीय बहस छेड़ दी थी।
फिल्म में यामी गौतम शाह बानो बेगम का किरदार निभा रही हैं, जो एक 62 वर्षीय मुस्लिम महिला थीं और जिन्हें उनके वकील पति ने तीन तलाक देकर छोड़ दिया था। उनके पति का किरदार इमरान हाशमी निभा रहे हैं, जो अहमद खान नामक एक काल्पनिक रूप में पेश किए जाएंगे।
शाहबानो ने जब गुजारा भत्ते की मांग की, तो मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। 1985 में अदालत ने स्पष्ट किया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 125 सभी नागरिकों पर लागू होती है, और तलाकशुदा महिलाओं को गुजारा भत्ता दिया जाना चाहिए, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। इस फैसले ने न सिर्फ मुस्लिम पर्सनल लॉ पर बहस छेड़ी, बल्कि भारतीय संविधान की धर्मनिरपेक्षता और महिलाओं के अधिकारों को लेकर देशभर में चर्चा को जन्म दिया।
वर्क फ्रंट पर यामी गौतम इससे पहले आर्टिकल 370 और धूमधाम जैसी फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय के लिए सराही गई थीं। वहीं इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो, जिसमें वह बीएसएफ ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, पहले से ही सुर्खियों में है। अब शाहबानो पर बन रही यह फिल्म भी उनके करियर का एक और गंभीर और संवेदनशील पड़ाव साबित हो सकती है।