



यूक्रेन का रूस पर सबसे बड़ा ड्रोन अटैक: कुर्स्क और शुया में तबाही, 100 से ज्यादा ड्रोन दागे
सीजफायर की बातचीत के बीच यूक्रेन ने बढ़ाया हमला, लावरोव बोले– अमेरिका के साथ समाधान पर नहीं बनी सहमति, ट्रंप प्रशासन दिखा रहा है नई पहल
एक तरफ अमेरिका यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम की कोशिशों में लगा है, तो दूसरी ओर मैदान-ए-जंग और भी गर्म हो गया है। यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क शहर और आस-पास के क्षेत्रों पर 100 से ज्यादा ड्रोन दागकर जबरदस्त हमला किया है। यह हमला कुछ ही घंटों के भीतर हुआ, जिसे अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है।
रूस के शुया शहर में एक ड्रोन को आग की लपटों में गिरते हुए देखा गया। वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इवानोवो क्षेत्र में सात यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए हैं। वायरल फुटेज में एक ड्रोन को शहर के ऊपर उड़ते हुए देखा गया, फिर गोलियों की आवाजें आती हैं और ड्रोन आग की लपटों में गिरता है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि ड्रोन को मार गिराया गया या वह खुद गिरा।
इस बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि अमेरिका के साथ कई दौर की वार्ता के बाद भी अब तक कोई ठोस सहमति नहीं बन सकी है। उन्होंने कहा कि रूस बातचीत के लिए तैयार है, खासकर ट्रंप प्रशासन से क्योंकि वे यूक्रेन संकट की जड़ तक पहुंचना चाहते हैं।
गौरतलब है कि ट्रंप के करीबी स्टीव विटकॉफ हाल ही में पुतिन से मुलाकात के लिए सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे थे। ऐसे में यह हमला वैश्विक कूटनीतिक कोशिशों के लिए नई चुनौती बन गया है।