



National Herald Case:सोनिया गांधी ,राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ ED ने आरोप पत्र दाखिल किया
अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल 2025 तय की है।
कांग्रेस का पलटवार : कहा, ‘यह डराने और दबाने की कोशिश’
नयी दिल्ली(BNE) नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी ,नेता विपक्ष राहुल गाँधी समेत अन्य कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ ED ने आरोप पत्र दाखिल किया है। यह आरोप पत्र धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के आरोप में विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया है। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल 2025 तय की है।
ईडी की ओर से दाखिल आरोप-पत्र में दावा किया गया है कि इन नेताओं ने यंग इंडियन लिमिटेड के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्तियों का गलत इस्तेमाल कर निजी लाभ लिया।
National Herald Case
कांग्रेस का पलटवार : कहा, ‘यह डराने और दबाने की कोशिश’
इस घटनाक्रम पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया है। पार्टी ने एक बयान में कहा, “यह कार्रवाई मोदी सरकार द्वारा की जा रही बदले की राजनीति और विपक्ष को डराने की कोशिश का हिस्सा है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।”
पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह इस मामले में कानूनी लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी और जनता के बीच “सच्चाई” को लेकर जाएगी।
यह है मामला
नेशनल हेराल्ड केस कांग्रेस से जुड़े ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ की संपत्तियों के कथित दुरुपयोग से जुड़ा है। आरोप है कि यंग इंडियन लिमिटेड के माध्यम से इन संपत्तियों को निजी स्वार्थ में प्रयोग किया गया, जिससे कांग्रेस नेताओं को आर्थिक लाभ हुआ। यह मामला कई वर्षों से जांच में है और अब ईडी द्वारा आरोप-पत्र दाखिल कर इसे एक नए कानूनी मोड़ पर ला दिया गया है।