



दायरा’ में पहली बार साथ नजर आएंगे करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन, मेघना गुलजार की अगली फिल्म का ऐलान
मेघना गुलजार की निर्देशन में बन रही फिल्म ‘दायरा’ में होगी पावरफुल स्टारकास्ट, सोशल मीडिया पर शेयर की पहली झलक
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान और साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। दोनों को डायरेक्टर मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘दायरा’ में एक साथ कास्ट किया गया है। फिल्म की घोषणा रविवार को की गई और इस मौके पर तीनों कलाकारों ने सोशल मीडिया पर एक जैसी तस्वीर पोस्ट कर फिल्म का हिस्सा बनने की खुशी जाहिर की।
तस्वीर में करीना और पृथ्वीराज एक टेबल के दोनों ओर बैठे गहन चर्चा करते दिख रहे हैं, जबकि मेघना गुलजार भी इस बातचीत का हिस्सा हैं। एक अन्य तस्वीर में तीनों कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं।
करीना कपूर ने इस प्रोजेक्ट को अपनी “ड्रीम टीम” बताया और लिखा, “मैं हमेशा कहती हूं कि मैं निर्देशक की अभिनेत्री हूं… और इस बार मेघना गुलजार जैसी शानदार निर्देशक और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बेहतरीन कलाकार के साथ काम करना मेरे लिए एक सपना है। चलो इसे करते हैं!”
वहीं पृथ्वीराज ने कहा, “कुछ कहानियां पहली सुनते ही दिल में उतर जाती हैं, ‘दायरा’ मेरे लिए वैसी ही है। करीना, मेघना और जंगली पिक्चर्स के साथ यह सफर खास होने वाला है।”
मेघना गुलजार ने भी फिल्म को लेकर उत्साह जताते हुए लिखा, “जब कानून और न्याय की रेखाएं आपस में टकराती हैं, तब एक अलग ही कहानी जन्म लेती है। करीना और पृथ्वीराज के साथ ‘दायरा’ शुरू करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं।”
जाहिर है, ‘दायरा’ एक इंटेंस और पावरफुल ड्रामा होने वाला है, जिसमें दमदार एक्टिंग और शानदार निर्देशन का मेल देखने को मिलेगा।