



ट्रंप का ‘टैरिफ बम’! भारत पर 26% शुल्क, लेकिन दोस्ती भी निभाई
अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान महंगा, पीएम मोदी को कहा ‘अच्छा दोस्त’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 26% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। इस फैसले से भारतीय व्यापारियों को अमेरिका में अपने उत्पाद बेचने में कठिनाई हो सकती है, क्योंकि भारतीय सामान अब अमेरिकी बाजार में 26% महंगा हो जाएगा। इससे भारतीय वस्तुओं की प्रतिस्पर्धा क्षमता कमजोर पड़ सकती है।
भारत ‘टफ’ है, लेकिन मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं – ट्रंप
ट्रंप ने अपने बयान में भारत को “बेहद टफ” करार दिया, लेकिन साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त भी बताया। उन्होंने कहा— “मैंने मोदी से कहा कि आप हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं।” ट्रंप का दावा है कि अमेरिका ने अब तक भारत से आयात पर 2.5% टैरिफ लगाया था, जबकि भारत अमेरिकी उत्पादों पर 52% तक टैक्स वसूलता है।
‘लिबरेशन डे’ पर किया ऐलान
ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को ‘मुक्ति दिवस’ करार देते हुए रोज गार्डन से ऐतिहासिक भाषण दिया। उन्होंने कहा— “यह वह दिन है जब अमेरिकी उद्योग का पुनर्जन्म हुआ।” इस मौके पर उन्होंने भारत सहित कई व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की।
भारत, वियतनाम और यूरोप पर भी निशाना
ट्रंप ने मोटरसाइकिल और ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा—
- अमेरिका विदेशी मोटरसाइकिलों पर 2.4% टैरिफ लगाता है, जबकि
- भारत 70%, वियतनाम 75% और थाईलैंड 60% टैरिफ वसूलते हैं।
ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर भी अमेरिका से 10% से अधिक टैरिफ और 20% वैट वसूलने का आरोप लगाया।
भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर क्या असर?
ट्रंप के इस फैसले से भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में नई चुनौतियां आ सकती हैं। अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार इस टैरिफ के जवाब में क्या कदम उठाती है।