“नायक नहीं ,खलनायक हूँ मैं “के लगे पोस्टर ,सियासत गर्मायी
राजद नेता ने नीतीश कुमार पर महात्मा गाँधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप भी लगाया है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस गैर जिम्मेदाराना हरकत को लेकर पार्टी द्वारा लाये गए स्थगन प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा कराये जाने की मांग की है.
पटना (BNE) बिहार में इन दिनों मुख्यमंत्री नितीश कुमार विपक्षियों के निशाने पर है। उनके अनर्गल बयानों और हरकतों की वजह से भी वह विपक्षी दलों के निशाने पर रह रहे है। अभी हाल ही में इनके आवास के बाहर “नायक नहीं ,खलनायक हूँ मैं “के पोस्टर लगाए गए हैं. यह पोस्टर राजद के एक महिला नेता ने लगाया है ,महिला का आरोप है कि सीएम नितीश कुमार महिला विरोधी है और हमेशा महिलाओं का अपमान करते है ,यही नहीं ,राजद नेता ने नीतीश कुमार पर महात्मा गाँधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप भी लगाया है।
आपको बता दें ,कि एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नितीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान ही अपने प्रधान सचिव से बतियाते हुए दिखाई दे रहे है ,इसी दौरान वह मंच से नीचे बैठे किसी को अभिवादन भी करते दिखाई दे रहे है। इसको लेकर सीएम नितीश कुमार के खिलाफ विपक्षी दलों में नाराजगी देखी जा रही है। विपक्षी दलों ने शुक्रवार को दोनों सदनों में जोरदार तरीके से विरोध किया। बैनर पोस्टर के जरिये भी विरोध दर्ज कराया।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस गैर जिम्मेदाराना हरकत को लेकर पार्टी द्वारा लाये गए स्थगन प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा कराये जाने की मांग की है.










