



ICC की बड़ी कार्रवाई: पूर्व फिलीपीन राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे गिरफ्तार!
मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में हिरासत, मादक पदार्थ रोधी अभियान बना वजह
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे को अपनी हिरासत में ले लिया है। डुटेर्टे पर राष्ट्रपति रहते हुए मादक पदार्थ रोधी अभियान के नाम पर मानवता के खिलाफ अपराध करने के गंभीर आरोप हैं।
ICC ने अपने बयान में बताया कि डुटेर्टे को मंगलवार को मनीला के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। उन्हें हिरासत में लेने के बाद मानक प्रक्रिया के तहत मेडिकल जांच भी कराई गई। यह गिरफ्तारी उस वारंट के तहत हुई, जिसे ICC ने उनके खिलाफ पहले ही जारी किया था।
डुटेर्टे की ‘खूनी’ ड्रग्स नीति बनी गिरफ्तारी की वजह
डुटेर्टे पर आरोप है कि उनके कार्यकाल (2016-2022) के दौरान फिलीपीन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान में हजारों लोगों को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के मार दिया गया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इसे ‘खूनी युद्ध’ करार दिया था।
ICC की इस कार्रवाई से दुनियाभर में हलचल मच गई है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि डुटेर्टे पर मुकदमा कब और कैसे चलेगा, और क्या यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य नेताओं के लिए भी चेतावनी बनेगा?