



Aditi Sharma Divorce:अपने मैनेजर से 4 महीने पहले की थी शादी ,अब तलाक की खबर
Aditi Sharma Divorce:इस बात की पुष्टि खुद अभिनीत कौशिक ने अपने वकील राकेश शेट्टी के जरिए की है।
मुंबई (BNE ) टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा को लेकर एक चौकाने वाली खबर मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदिति ने 4 महीने पहले अपने मैनेजर और एक्टर अभिनीत कौशिक से गुपचुप शादी कर ली थी।हालांकि, अब दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर है और अदिति तलाक लेने जा रही हैं। इस बात की पुष्टि खुद अभिनीत कौशिक ने अपने वकील राकेश शेट्टी के जरिए की है।
अदिति शर्मा ने की थी गुपचुप शादी?
अदिति शर्मा ने 12 नवंबर 2024 को गोरेगांव स्थित अपने घर पर की थी। शादी को छुपाने की वजह के बारे में उनके पति ने बताया कि अदिति को अपने करियर की चिंता थी, इसलिए इसे छुपाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अदिति पिछले 1.5 साल से अभिनीत से शादी की जिद कर रही थीं। शुरुआत में अभिनीत इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन अदिति ने उन्हें मना लिया। हालांकि, उन्होंने शर्त रखी कि इस शादी के बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए क्योंकि इंडस्ट्री में शादी को करियर के लिए सही नहीं माना जाता।
रिश्ते में क्यों आई दरार?
बताया जा रहा है कि अदिति और अभिनीत पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों ने 6 महीने पहले मुंबई में एक 5BHK फ्लैट किराए पर लिया, फिर नवंबर में शादी कर ली। समस्या तब शुरू हुई जब अभिनीत को अदिति पर शक हुआ।’अपोलिना’ की शूटिंग के दौरान अदिति और उनके को-एक्टर समर्थ्य की नजदीकियों की वजह से अभिनीत नाराज हो गए।
पति ने लगाए ये आरोप
यही नहीं एक दिन अभिनीत ने अदिति और समर्थ्य को साथ देखा, जिससे उनका रिश्ता बिगड़ गया। अभिनीत ने एक्ट्रेस पर शादीशुदा होते हुए भी चीटिंग करने का आरोप लगाया है। दोनों के तलाक का यही कारण है। उनकी शादी की तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।