



हमारे तो नागा साधु ही काफी हैं, मिलिट्री की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी
प्रयागराज(BNE )- प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में सोमवार को धर्म संसद का आयोजन किया गया जिसमे कथावाचक देवकीनन्दन ठाकुर ने असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के 12 साल पुराने बयान पर टिप्पणी की है। इस धर्म संसद में कई साधु संत मौजूद रहे।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बुलाई है धर्म संसद
साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने यह धर्म संसद बुलाई है। ये धर्म संसद सेक्टर 17 में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर के पंडाल में हो रही है। इस धर्म संसद में चारों पीठ के शंकराचार्य भी शामिल रहे।
सनातन धर्म संसद शुरू
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड कहता है कि प्रयागराज की कुंभ भूमि हमारी है। किसी दिन वक़्फ़ बोर्ड कह देगा कि पूरा भारत हमारा है तब कहां जाओगे। बांग्लादेश में हिन्दू बोर्ड नहीं, पाकिस्ताम में हिन्दू बोर्ड नहीं तो हिन्दुस्तान में वक़्फ़ बोर्ड क्या कर रहा है। बहुत सह लिया, हिन्दू हक़ ले कर रहेंगे। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अगर देखना चाहते हो तो ये भी अरमान पूरा करके देख लो। हमारे तो नागा साधु ही काफी हैं, मिलिट्री की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।
बाबा बागेश्वर धाम भी शुरू करेंगे एक मुहिम
इधर महाकुंभ में आज बाबा बागेश्वर की कथा शुरू भी हो रही है। यह कथा 29 जनवरी तक चलेगी। आज ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की महाकुंभ में कथा होने जा रही है। तीन दिनों की कथा के लिए बाबा बागेश्वर संगमनगरी पहुंचे। बागेश्वर बाबा की कथा आज से शुरू होकर 29 जनवरी को परमार्थ निकेतन में होगी। 30 जनवरी को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां से वो ‘हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ’ मुहिम का आगाज करेंगे।