



Rajpal Yadav passed away:लखनऊ(BNE ) समाजवादी पार्टी के लिए आज सुबह सुबह एक दुखद खबर मिली। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव का गुरुवार सुबह तड़के 4 बजे गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया ,वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज जारी था ,इस खबर को सुनकर सपा के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।Rajpal Yadav passed away
इस दुखद खबर की सूचना सपा के वरसिथ नेता रंगीपाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सखा करते हुए लिखा कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे गुरुग्राम के एक अस्पताल में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफई में आज दोपहर बाद किया जाएगा. राजपाल यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी की तरफ से लोगों को सूचित करने के साथ ही दुख जताया गया है. एसपी के सोशल अकाउंट एक्स पर लिखा गया. अत्यंत दुखद!Rajpal Yadav passed away