Harmful effects of tea on teeth:(BNE -डेस्क) दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ ,भला किसे पसंद नहीं है। अब तो छोटे बच्चे भी दूध की जगह चाय पीना पसंद कर रहे है। थोड़ा काम ज्यादा हो गया तो चाय , थकान हो या तनाव ,या फिर सरदर्द। बस सबकी दवा एक है चाय। सुबह से शाम तक न जाने कितने कप चाय हम लोग डकार जाते है. लेकिन कभी आपने इस चाय से होने वाले नुकसान के बारे में सोचा है ?एक दो चाय तो दिनभर में पीना ठीक है, लेकिन आप इससे ज्यादा चाय अगर आप पीते है तो ये आपके स्वास्थय के लिए खतरनाक है। चाय आपके सेहत के लिए ही नहीं, आपके दांतों के लिए भी नुकसानदायक है। इसलिए आज हम बात करेंगे की ज्यादा चाय से दांतों को क्या नुकसान झेलना पड़ता है।इसलिए ज्यादा चाय पीना छोड़िये और अपने स्वास्थय के प्रति सचेत रहिये।
चाय से दांतो को होने वाले नुकसान : Harmful effects of tea on teeth
Side effects of tea on teeth: मुंह से बदबू आना
चाय का अधिक सेवन करने से आपके मुँह से unpleasant गंध उत्पन्न हो सकती है। जब आप चाय की अधिकता करते हैं, तो इससे मुँह में बैक्टीरिया की वृद्धि होने लगती है। इसके अलावा, चाय में उपस्थित कैफीन आपके दांतों के इनेमल को भी नुकसान पहुँचा सकता है।
Side effects of tea on teeth: कैल्शियम के एब्ज़ोर्प्शन दिक्कत होना
जब आप चाय का सेवन अत्यधिक करने लगते हैं, तो आपके शरीर को आवश्यक पोषक तत्वों जैसे आयरन और कैल्शियम को अवशोषित करने में कठिनाई हो सकती है। इस स्थिति के कारण आपके दांत और हड्डियों की मजबूती पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Side effects of tea on teeth: कैविटी का खतरा
जब आप दिनभर में अधिक चाय पीने लगते हैं, तो आपके दांतों पर प्लाक का निर्माण होने लगता है। प्लाक के कारण कई मौखिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। यदि आप चीनी वाली चाय का सेवन करते हैं, तो आपके दांतों में कैविटी होने और प्लाक के जमने का जोखिम बढ़ जाता है।
Side effects of tea on teeth: दांतों का पीला पड़ना
जब आप चाय का अत्यधिक सेवन करते हैं, तो इसका प्रभाव सबसे पहले आपके दांतों पर नजर आने लगता है। चाय में टैनिन नामक एक तत्व होता है, जो दांतों के पीले होने का एक प्रमुख कारण है। चाय के अधिक सेवन से दांतों की सतह पर दाग-धब्बे उत्पन्न हो जाते हैं।Harmful effects of tea on teeth: