Congress ON Vice President Jagdeep Dhankhar:नई दिल्ली (BNE) . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने बुधवार को प्रेसवार्ता में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर जमकर हमला बोलते हुए उन्हें सरकार का सबसे बड़ा प्रवक्ता बताया .उन्होंने कहा कि राज्यसभा में व्यवधान का सबसे बड़ा कारण खुद सभापति हैं. दरअसल, विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग करते हुए राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिया है.
सदन में नियमों से ज्यादा राजनीति चल रही
खडग़े ने कहा कि 1952 के बाद से उपराष्ट्रपति को हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है. इस पद पर बैठे लोग निष्पक्ष और राजनीति से ऊपर थे. वे नियमों के अनुसार सदन चलाते थे. लेकिन आज सदन में नियमों से ज्यादा राजनीति चल रही है.
सरकार की ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं सभापति
मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा, आमतौर पर विपक्ष चेयर प्रोटेक्शन मांगता है. वही विपक्ष का संरक्षक होता है. अगर खुद सभापति सत्ता पक्ष और प्रधानमंत्री का खुला गुणगान कर रहे हों तो विपक्ष की कौन सुनेगा. सभापति सत्ता पक्ष के सदस्यों को बोलने के लिए बार-बार इशारा करते हैं. जब भी विपक्ष सरकार से सवाल पूछता है तो मंत्रियों के जवाब देने से पहले ही चेयरमैन खुद सरकार की ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, उनके आचरण ने देश की गरिमा को बहुत नुकसान पहुंचाया है.