राज्यपाल ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों को सक्रियता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सदस्य अपने उत्तर दायित्वों को समझें और प्रतिबद्धता से कार्य करें। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों से आह्वान किया कि आप लोग भी क्षय रोगियों को गोद लेने में आगे आएं। साथ ही समाज के अन्य सक्षम लोगों को भी क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु प्रेरित करें ताकि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के टी0बी0 मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सके और भारत टी0बी0 मुक्त में विश्व का नेतृत्व करे। राज्यपाल ने बताया कि राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा टी0बी0 रोगियों को गोद लिया गया है। स्वयं सेवी संगठनों को क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु प्रेरित किया गया है।
राज्यपाल जी ने निर्देश दिया कि टी0बी0 मरीजों को गोद लेकर उनके स्वस्थ होने तक पोषण और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के अभियान को गति प्रदान की जाए। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों से कहा कि समाज को प्रेरित करें कि क्षय रोगियों के साथ भेदभाव न किया जाए और उनके साथ मित्रवत एवं स्नेहपूर्ण व्यवहार किया जाए। क्षय ग्रस्त बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह शिक्षा प्राप्त कराने में हर संभव सहयोग भी प्रदान करें।
बैठक में स्टेट टी0बी0 अधिकारी, डॉ0 शैलेन्द्र भटनागर ने प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में किए गए कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि देश में सर्वाधिक 44,504 निश्चय मित्रों ने टी0बी0 मरीजों को सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई है। निक्षय मित्रों द्वारा अप्रैल 2022 से अब तक प्रदेश में 2 लाख 69 हजार 966 पोषण किट टी0बी0 रोगियों को वितरण किया गया है। प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पोषण किट क्षय रोगियों के घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश को क्षय रोगी खोज के लिए उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया है। क्षय रोगियों को पोषण के लिए प्रदान की जा रही है 500 रूपये की धनराशि को बढ़ाकर 1000 रूपये करने का निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि श्री राज्यपाल जी के प्रेरणा व मार्गदर्शन में राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वर्ष 2019 से अब तक 278 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा भी 5,573 टी0बी0 रोगियां को गोद लिया गया है। बैठक के अन्त में राज्यपाल जी द्वारा ‘‘मैन्युअल ऑफ चेस्ट एक्सरे’’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, समिति के अन्य पदाधिकारी, सदस्य तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।