मुंबई -(BNE) समुद्र के किनारे योगा कर रही रशियन एक्ट्रेस कामिला बेल्यात्स्काया की दर्दनाक मौत हो गई ,जो भी एक्ट्रेस की मौत का वीडियो देख रहा है उसके रोंगटे खड़े हो जा रहे है। बताया जा रहा है कि 24 साल की यह एक्ट्रेस छुट्टियां मानाने के लिए बाहर गयी थी वह समुद्र किनारे चट्टान पर योगा मैट पर आराम कर रही थीं और उस जगह का आनंद ले रही थीं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह लम्हा उनका आखिरी लम्हा बन जाएगा। जिस किनारे एक्ट्रेस बैठी थीं वहीं, भयानक लहर आई और एक्ट्रेस को उसमें बहा ले गई। मौत से चंद मिनट पहले का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा।
फेमस एक्ट्रेस की हुई मौत
भयानक लहर में जिनकी मौत हुई है वह एक रशियन एक्ट्रेस कामिला बेल्यात्स्काया हैं, इनकी अच्छी फैन फॉलोइंग भी हैं। कामिला बेल्यात्स्काया थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर एक बड़ी लहर की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। एक्ट्रेस की मौत कैसे हुई वह कैसे लहर की चपेट में आई, इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बैठी हैं और पानी की तेज लहर आई और एक्ट्रेस देखते-देखते गायब हो गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो आइलैंड पर मौजूद लोगों ने बनाया है। वह समुद्र के वीडियो बना रहे थे और उसी में एक्ट्रेस की मौत भी रिकॉर्ड हो गई।
3-4 किलोमीटर मिला शव
जानकारी के अनुसार, एक आदमी ने जैसे ही देखा एक्ट्रेस बह गई हैं वह उन्हें बचाने कूदा, लेकिन अभी तक वो नहीं मिला है, पर एक्ट्रेस बेल्यात्स्काया की बॉडी बाद में उस चट्टान से 3-4 किलोमीटर दूर एक जगह पर मिली गई है। खबर है कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही थी और वही जगह उनकी आखिरी जगह बन गई।