फिल्म के लेखक व निर्माता- निर्देशक हृदय एस मिश्रा और प्रोड्यूसर दिनेश दुबे के प्रयास से कन्नौज के कई कलाकारों को मिला है इस फिल्म में प्रतिभा प्रदर्शन का मौका
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE) बीते वर्ष सितंबर में कन्नौज के “मेंहदीघाट” पर शूट की गई लघु फिल्म “अब क्या” को कोलकाता में संपन्न हुए “ग्लोबल इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल” में एवॉर्ड मिला है। यह लघु फिल्म सामाजिक कुरीति का रूप ले चुके “मृत्युभोज” और व्यसन बन चुके “गुटखा सेवन” पर बनी है।
फिल्म प्रोड्यूसर व पत्रकार दिनेश दुबे ने बताया कि हृदय.एस. मिश्र के निर्देशन में ढाई दशक पहले बनी फिल्म “आधी रात” व दस वर्ष पहले बनी फिल्म “जिला कन्नौज” ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इन फिल्मों के साथ ही कई अन्य फिल्मों की शूटिंग भी कन्नौज में हुई है, जिसमें कन्नौज जिले के गुरसहायगंज निवासी जितेंद्र कुशवाहा “दारा” के अलावा जिले के कई अन्य कलाकार शामिल हुए थे। निर्माता निर्देशक हृदय.एस.मिश्रा की लघु फिल्म “अब क्या” में बाल कलाकार के रूप में कन्नौज शहर के मोहल्ला शेखाना निवासी शमीमुल हसन के बेटे दानिर हसन के साथ ही फिल्म के सह निर्माता व पत्रकार दिनेश दुबे, उनकी बेटी आराध्या दुबे, प्रेम सिंह, अनुराग कुशवाहा, प्रशांत यादव व धर्मवीर पाल के अलावा कन्नौज के कई कलाकारों ने अभिनय किया है ! फिल्म की शूटिंग कैमरामैन सिद्धेश मोरे ने व मेकप पप्पू ने किया है। फिल्म की मुख्य भूमिका में मशहूर मॉडल पूजा यादव व पटना के रवि शंकर “रवि” ने दमदार अभिनय किया है। दो दिन पहले 22 से 24 नम्बवर के बीच कोलकाता में संपन्न हुए “ग्लोबल इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल” में फिल्म को एवार्ड मिलने पर टीम में खुशी की लहर है ।