बृजेश चतुर्वेदी(BNE)
कन्नौज। अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जले हुए ग्रामों में से अकबरपुर ग्राम के 666 खातों के सापेक्ष खतौनी के 325 खातों का वैधानिक कृषकों के अंशों का निर्धारण किया गया है, शेष खातों के अंशों का निर्धारण भी शीघ्र किया जाए। बरुआ सबलपुर गांव के सीरदार के रूप में दर्ज भूमि के मिलान में जो कार्य शेष बचा है उसे भी शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने सरदामई, गढ़िया पाह, हाथिन, हरबल्लभपुर, कटिघरा के अभिलेख बनाए जाने की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कार्य में गति लाकर कार्य को पूर्ण किया जाये, किसी कार्य को पेंडिंग न रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चकबंदी प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए और लंबित मुकदमों में तेजी लाकर समय से निस्तारण किया जाए। समस्त लेखपाल और कानूनगो अपने कार्यों के प्रति शिथिलिता न बरतें। सप्ताह वाइज प्रत्येक दिवस का रोस्टर तैयार कर कार्यों को समय से पूर्ण करें, गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए।
बैठक में चकबंदी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेे।