मुंबई (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) नवी मुंबई के उल्वे में बुधवार रात 8 बजे के करीब एक जनरल स्टोर और एक घर में भीषण आग लग गई। इस दौरान तीन गैस सिलेंडरों में विस्फोट भी हुआ। इस हादसे में एक महिला और दो बच्चों सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।जिस जनरल स्टोर में आग लगी वह रमेश की बताई जा रही है। रमेश भी आग की चपेट में आने से घायल हुआ है और उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना में रमेश की पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि किराना स्टोर में तीन गैस सिलेंडर फटे और दुकान व घर में आग लग गई। 12 किलो और 5 किलो के दो छोटे सिलेंडर में धमाका हुआ था। हादसे में घायल दुकानदार की पत्नी मंजू और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।
अधिकारी ने आगे कहा कि रमेश राजस्थान का रहने वाला है और वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहता था। उसका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय राणे ने कहा, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया। घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। शुरुआती तौर पर पता चला है कि आग गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए अभी जांच जारी है।