कन्नौज: स्पीड करें काबू, न चलने पाएं अनफिट वाहन: डीएम
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान कहा कि जनपद में दुर्घनाओं एंव मृतकों की संख्या घटी है किन्तु अधिकतर घटनायें, अधिक स्पीड के कारण हुई है। हाई स्पीड को कन्ट्रोल किया जाऐ, तो निश्चित ही दुर्घटनाओं की संख्या कम होगी। गम्भीर होकर यातायात के नियमों का पालन करायें, जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि हेल्मेट, सीट बेल्ट, नशे की हालात में वाहन चलाने वालों का चालान काटकर दण्डित किया जाए। पाया गया कि छिबरामऊ से तालग्राम वाया गुरूसहायगंज क्षेत्रों के अन्तर्गत अधिक दुर्घटनाएं हुई है। उन्होनें कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे मार्ग एंव अलीगढ़ -कानपुर मार्ग पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटना पर अंकुश लगाने हेतु व्यापक रणनीत बनायी जाये। कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लम्बी दूरी से आने वाली डबल डेकर बसों को टोल पर प्रवेश करते समय, ऐसी बसों की चेकिंग कर निर्धारित क्षमता में सवारियो को बैठाये जाने व स्पीड को कन्ट्रोल किये जाने के संबंध में परिवहन आयुक्त, (ट्रांसपोर्टर) को पत्राचार किया जाये। कहा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यूपीडा को बेहतर कार्य करना चाहिए। निर्देश दिये कि सड़क के किनारे बने ऐसे ढाबे, जहां पर पार्किंग की व्यवस्था नही है, उन्हें नोटिस जारी करते हुये बंद कराने की कार्यवाही की जाये। कहा कि ढाबे के पास खड़े वाहन से दुर्घटना होने पर संबंधित ढाबे मालिक को जिम्मेदार माना जायेगा।
श्री शुक्ल ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अनफिट वाहन चलने नहीं चाहिए। इसको लेकर सरकार भी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के बच्चों को लाने व ले जाने वाले जो वाहन हैं उनके फिटनेस अर्थात सुरक्षा के सभी मानक पूर्ण होने चाहिए। विद्यालयों में लगे अवैध वाहनों को चिन्हित कर विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी कर कार्यवाही करें। जनपद में संचालित विद्यालय के प्रबंधकों के साथ बैठक कर निर्धारित यातायात मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाऐ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, प्रशिुक्षु आईएएस स्मृति मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, ए0आर0टी0ओ0 इज्या तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, आदि उपस्थित रहे