



राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की मौत 30 घायल
प्रशासन ने घायल छात्रों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं, वहीं स्कूल भवन की जर्जर स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं.
झालावाड़. (BNE )राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चो की मौत हो गयी और 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसा सुबह मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ है. बिल्डिंग गिरने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाने का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी है और कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. प्रशासन ने घायल छात्रों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं, वहीं स्कूल भवन की जर्जर स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल का भवन काफी पुराना था और बारिश के दौरान पहले भी पानी टपकने की शिकायतें की जा चुकी थीं. फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यह हादसा सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. प्रदेश में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं.