लखनऊ (BNE)-उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अचानक हृदय परिवर्तन हो गया है। अभी तक सीएम योगी के लाइन से हटकर अपनी लाइन बनाने वाले केशव प्रसाद मौर्य अचानक से मुख्यमंत्री योगी के गुणगान गाने लगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी एक संत है ,और संत का अपमान न तो केशव प्रसाद मौर्य और ना ही प्रदेश की जनता सहन करेगी।
प्रदेश में इस समय उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चल रहा है। प्रयागराज में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से की गई बातचीत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के वयान के उत्तर में कहा कि अखिलेश ने कभी साधु- संतो की संगति की हो, तो उन्हें मालूम पड़े कि संगति ,संस्कार क्या होते है, उन्होंने तो हमेशा ही गुंडों , माफियाओं ,मबालियों से दोस्ती की है तो वह भला संगति क्या जाने ? अगर उन्होंने अपने जीवन में कभी भी अच्छे लोगों के साथ संगति की होती तो शायद वह मुख्यमंत्री के बारे में ऐसा नहीं बोलते। आपको बता दें, कि उत्तर प्रदेश में भाजपा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है .इसलिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर हमेशा दवाब बना हुआ है .और इस समय तो उपचुनाव का प्रेसर अलग से है। अब केशव प्रसाद मौर्य का अचानक,से हृदय परिवर्तन क्यों और कैसे हो गया ये तो वही जानते होंगे।