भोपाल : (BREAKING NEWS EXPRESS )
बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार 29 अगस्त को नियमित गश्त के दौरान कर्मचारियों को खितौली और पतौर कोर रेंज के सलखनिया बीट के आरएफ 384 और पीएम 183-ए में 4 जंगली हाथी मृत पाये गये। इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन टीमों के साथ आसपास के इलाकों में तलाशी ली गयी। इस दौरान 5 और हाथी अस्वस्थ हालत में जमीन पर पड़े मिले।
प्रमुख मुख्य वन संरक्षक वन्य-जीव एवं मुख्य जीव अभिरक्षक ने बताया कि इन हाथियों के झुण्ड में 13 हाथी बताये गये हैं, जिनमें से 4 की मृत्यु हो गयी, जिसमें एक नर, 3 मादा एवं 5 अस्वस्थ और 4 स्वस्थ पाये गये। उन्होंने बताया कि सभी संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है। बाँधवगढ़, संजय टाइगर रिजर्व और स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ जबलपुर के वन्य-जीव स्वास्थ्य अधिकारियों और वन्य-जीव पशु चिकित्सकों
की मेडिकल टीम जंगली हाथियों का इलाज कर रही है। साथ ही एसटीएसएफ जबलपुर एवं भोपाल की टीम भी जाँच करने के लिये पहुँच चुकी है।
प्रमुख वन संरक्षक वन्य-जीव ने बताया कि पार्क प्रबंधन एवं वन्य-जीव चिकित्सक लगातार भारतीय वन्य-जीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों से भी परामर्श ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य ध्यान अस्वस्थ हाथियों के उपचार और उन्हें खतरे से बाहर निकालने पर है। पोस्टमार्टम, गहन जाँच तथा पूरे इलाके की तलाशी के बाद मृत हाथियों के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सकेगा।