नई दिल्ली (BNE)-महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है.20 नवंबर को मतदान एवं 23 को मतगणना होगी। आज अंतिम दिन प्रचार का होने की वजह से सभी दलों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकार वोट हथियाने की होड़ लगा रखी है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर “एक है तो सेफ है “नारे को लेकर घेरा। राहुल ने पीएम मोदी और अडानी पर जमकर हमला बोला।
“एक हैं तो सेफ हैं” नारे पर राहुल का तंज
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी नारा दिया है “एक हैं तो सेफ हैं”। उन्होंने इसे अडानी से जोड़ा और कहा “इस नारे का मतलब सिर्फ एक व्यक्ति से है। बीजेपी का पूरा ध्यान सिर्फ उसी इंसान को फायदा पहुंचाने में है।” उन्होंने पीएम मोदी और अडानी के पोस्टर दिखाकर इसे स्पष्ट किया।
धारावी पुनर्विकास परियोजना पर सवाल
धारावी पुनर्विकास परियोजना को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी इस परियोजना के जरिए धारावी की जमीन एक ही व्यक्ति को देना चाहती है। उनका उद्देश्य यहां के लघु उद्योगों को खत्म करना और सब कुछ एक ही हाथ में सौंप देना है।”
रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा
रोजगार के मसले पर राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा, “बीजेपी महा विकास आघाडी सरकार पर प्रोजेक्ट्स खोने का आरोप लगा रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि उनके शासन में महाराष्ट्र से 7 बड़े प्रोजेक्ट्स अन्य राज्यों, खासकर गुजरात, को भेजे गए।”
राहुल गांधी ने कहा, “यह सरकार रोजगार के मुद्दे पर चर्चा से बच रही है। युवाओं को इस बात पर ध्यान देना होगा कि उनकी नौकरियां छीनी जा रही हैं और भविष्य असुरक्षित किया जा रहा है।”