हैदराबाद(BNE ) अमेरिका में भारतीय छात्रों के साथ लगातार उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही है. कई केस तो ऐसे भी आ रहे है कि यहाँ पढ़ रहे छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी ,अभी यूपी के गोंडा के एक छात्र की भी गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आ चूका है।
अब खबर मिल रही है कि तेलंगाना निवासी एक 26 वर्षीय छात्र की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक छात्र की पहचान खम्मम जिले के रामन्नापेटा के नुकारापु साई तेजा के रूप में हुई है.बताया जा रहा है कि वह चार महीने पहले मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए शिकागो गया था। प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक साई तेजा शिकागो में पढ़ाई के साथ-साथ वहां एक मॉल में पार्ट-टाइम काम कर रहा था। उसे अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। हमले का मकसद फिलहाल पता नहीं चल सका है।