



Zoya Khan arrested- पुलिस ने “लेडी डॉन” जोया खान को 225 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया
जोया दिल्ली की कुख्यात अपराधियों की श्रेणी में दर्ज है.जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी है जोया खान
महंगे कपड़े पहनने की शौकीन है। इसी की आड़ में वह अपने काले कारनामों को छिपाती थी।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ऐसी की गिरफ्तारी
नई दिल्ली(BNE ) जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.जोया दिल्ली की कुख्यात अपराधियों की श्रेणी में दर्ज है। उसे ‘लेडी डॉन’ नाम से भी जाना जाता है। पुलिस ने जोया को 225 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। जोया, गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है और उसके गिरोह का संचालन करती थी।
:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोया पेज थ्री पार्टियों में जाने और महंगे कपड़े पहनने की शौकीन है। इसी की आड़ में वह अपने काले कारनामों को छिपाती थी। पुलिस ने बताया बाबा की 33 वर्षीय पत्नी जोया को 225 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि जोया नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है, जिसके बाद उसने उसके खिलाफ और सबूत जुटाए। पुलिस के अनुसार बुधवार को उसे एक अज्ञात व्यक्ति को मादक पदार्थ पहुंचाये जाने के बारे में सूचना मिली तब उसने जोया को पकड़ा। जोया का पति पिछले साल से दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की हत्या में कथित भूमिका के लिए जेल में बंद है।
33 वर्षीय जोया खान लंबे समय से पुलिस के निशाने पर थी, लेकिन हर बार बच निकलती थी। वह जेल में बंद अपने पति हाशिम बाबा के अपराध साम्राज्य को चलाती थी, लेकिन कोई पुख्ता सबूत उसके खिलाफ नहीं मिल पा रहा था।
हाशिम बाबा के खिलाफ हत्या, फिरौती, हथियार तस्करी समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, बाबा ने जेल से ही कोडेड भाषा में जोया को गैंग चलाने की ट्रेनिंग दी थी। जोया खुद लग्जरी लाइफस्टाइल जीती थी और सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थी।
क्राइम की दुनिया में एंट्री
जोया की पहली शादी 2017 से पहले हुई थी, लेकिन तलाक के बाद वह हाशिम बाबा के करीब आ गई। दोनों पहले से ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पड़ोसी थे, और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। जब हाशिम बाबा जेल गया, तो जोया ने उसका गैंग संभाल लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जोया की भूमिका अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर जैसी थी, जो अपने भाई के अवैध कारोबार को संभालती थी।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली कि जोया मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से हेरोइन की खेप लेकर आई है। पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में छापेमारी की और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जोया पर शक पहले भी था, क्योंकि वह दक्षिण दिल्ली के पॉश ग्रेटर कैलाश-1 में जिम मालिक नदीर शाह की हत्या मामले में भी संदिग्ध मानी जा रही थी। इसी मामले में पिछले महीने उसे स्पेशल सेल के लोदी कॉलोनी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
अपराधी परिवार से ताल्लुक
जोया के परिवार का अपराध से गहरा नाता रहा है। उसकी मां 2024 में मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई थी, हालांकि फिलहाल जमानत पर बाहर है। वहीं, उसके पिता का ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क से कनेक्शन था।
लॉरेंस बिश्नोई से संबंध
जोया के पति हाशिम बाबा का नाम नदीर शाह हत्याकांड में भी सामने आया था। उसने जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंध बना लिए थे। लॉरेंस बिश्नोई वही अपराधी है, जो गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के लिए कुख्यात है।
सूत्रों के मुताबिक, हाशिम बाबा और बिश्नोई 2021 से जेल में ही संपर्क में थे, और अवैध मोबाइल नेटवर्क के जरिए वीडियो कॉल व मैसेजिंग के माध्यम से अपने गैंग ऑपरेट कर रहे थे।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गैंगवार में बड़ा नाम
जोया का गैंग चीनू, हाशिम बाबा और नासिर पहलवान गैंग के साथ मिलकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सक्रिय था। ये गैंग पहले ड्रग्स तस्करी में शामिल थे, लेकिन 2007 के बाद खूनी गैंगवार में भी लिप्त हो गए।