



zepto आपके लिए लाया है यह अनोखी स्कीम,कुछ ही मिनटों में आप बन जायेंगे जमीन के मालिक
HoABL ने जेप्टो के साथ मिलकर जमीन खरीदने की प्रोसेस को स्मार्टफोन पर कुछ ही मिनटों में आसान बना दिया है।
इस अनोखी पहल की शुरुआत जन्माष्टमी से हुई है
Zepto: बढ़ते कम्पटीशन और तकनीकी दुनिया में आप घर बैठे ही लगभग सब कुछ हासिल कर सकते है बशर्ते आपके पास पैसे होने चाहिए। दूध ,ब्रेड ,और ग्रॉसरी की दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी Zepto ने अब आपको घर बैठे जमीन का मालिक बनाने की मुहीम शुरू की है। द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) ने जेप्टो के साथ मिलकर जमीन खरीदने की प्रोसेस को स्मार्टफोन पर कुछ ही मिनटों में आसान बना दिया है। इस अनोखी पहल की शुरुआत जन्माष्टमी से हुई है।
जेप्टो ऐप पर जाकर अगर यूजर सर्च बॉक्स में Land लिखेंगे, तो उन्हें सीधे HoABL के प्रोजेक्ट्स की लिस्ट दिखेगी। यहां से वे उपलब्ध जमीन देख सकते हैं। टोकन अमाउंट का पेमेंट कर सकते हैं और आगे की जानकारी के लिए सेल्स टीम से कनेक्ट भी हो सकते हैं। खास बात ये है कि टोकन अमाउंट रिफंडेबल होगा और बाकी पेमेंट किश्तों में किया जा सकेगा।
HoABL पहले से गोवा, अलीबाग, अयोध्या, दापोली और वृंदावन जैसे हॉटस्पॉट्स में अपने प्रोजेक्ट्स लेकर आ चुका है। अब कंपनी अमृतसर और शिमला जैसे नए शहरों में भी कदम रख रही है। हाल ही में लॉन्च किया गया Vrindavan Global प्रोजेक्ट भी इसी टाई-अप के जरिए उपलब्ध कराया गया है।
HoABL के CMO सौरभ जैन का कहना है कि यह साझेदारी कंपनी की पहुंच को और बढ़ाएगी और जमीन में निवेश को आसान, तेज और पूरी तरह डिजिटल बनाएगी। वहीं, जेप्टो के चीफ ब्रांड एंड कल्चर ऑफिसर चंदन मेहंदी रत्ता ने कहा कि जैसे लोग आज ग्रॉसरी और जरूरी सामान ऐप से खरीदते हैं, वैसे ही अब प्लॉट खरीदने की सुविधा भी मिल जाएगी।
इस पार्टनरशिप का मकसद है कि यूजर्स को जमीन खरीदने का भरोसेमंद और झंझट-मुक्त अनुभव मिले। यानी अब अपने सपनों की जमीन खरीदने के लिए ब्रोकर या लंबी प्रोसेस में उलझने की जरूरत नहीं, बस मोबाइल उठाइए और कुछ क्लिक में जमीन अपनी कर लीजिए।