



आप रिपब्लिकन हैं?” जब अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर चली थीं ताबड़तोड़ गोलियां
वाशिंगटन में जानलेवा हमला, फिर भी मज़ाकिया अंदाज़ में दिया था डॉक्टर को जवाब
30 मार्च 1981, वाशिंगटन डी.सी. – यह दिन अमेरिका के इतिहास में एक खौफनाक याद के रूप में दर्ज है। अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर ताबड़तोड़ छह गोलियां चलाई गईं। इस हमले से पूरी दुनिया हिल गई थी। लेकिन रीगन की मज़बूती और हिम्मत ने सबको चौंका दिया।
राष्ट्रपति रीगन, वाशिंगटन के हिल्टन होटल में भाषण देकर निकल रहे थे, जब 25 वर्षीय जॉन हिंकले जूनियर ने उन पर हमला किया। हमलावर की प्रेरणा चौंकाने वाली थी—वह हॉलीवुड एक्ट्रेस जोडी फोस्टर को प्रभावित करना चाहता था! हिंकले ने .22 LR रिवॉल्वर से छह राउंड फायर किए। किसी भी गोली ने सीधे रीगन को नहीं मारा, लेकिन एक गोली उनकी लिमोजिन से टकराकर उनके फेफड़ों तक जा पहुंची।
गंभीर हालत में भी नहीं खोया था हौसला
खून की उल्टियां करते हुए जब रीगन को अस्पताल ले जाया गया, तो वे इतने कमजोर हो चुके थे कि घुटनों के बल गिर पड़े। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने माहौल को हल्का बनाए रखने की कोशिश की। ऑपरेशन से पहले उन्होंने अपने डॉक्टरों से मज़ाकिया अंदाज़ में कहा— “आप सभी रिपब्लिकन हैं, मुझे उम्मीद है?” जिस पर डॉक्टर ने जवाब दिया— “आज, मिस्टर प्रेसिडेंट, हम सभी रिपब्लिकन हैं!”
रीगन की हिम्मत और दृढ़ता का ही नतीजा था कि कुछ ही हफ्तों में वे व्हाइट हाउस लौट आए और अमेरिका का नेतृत्व जारी रखा। वे दो बार राष्ट्रपति चुने गए और इतिहास में एक मज़बूत नेता के रूप में अपनी छाप छोड़ गए।