



ट्रंप के टैरिफ वार के बीच शी चिनफिंग का दक्षिण-पूर्व एशिया दौरा तय
वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया की यात्रा करेंगे चीनी राष्ट्रपति, आसियान देशों संग व्यापारिक संबंधों को मिलेगी नई रफ्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर 145 प्रतिशत आयात शुल्क लगाए जाने के बाद पहली बार चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग विदेश दौरे पर निकलने वाले हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि शी चिनफिंग 14 से 18 अप्रैल तक वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया की यात्रा पर रहेंगे।
यह दौरा चीन के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि ये तीनों देश आसियान (ASEAN) का हिस्सा हैं, जो चीन के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में शामिल हैं। पिछले वर्ष चीन और आसियान देशों के बीच कुल व्यापार 962.28 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था, जिसमें चीन का निर्यात 575 अरब डॉलर रहा।
विशेषज्ञों का मानना है कि शी का यह दौरा अमेरिका के साथ बढ़ते आर्थिक तनावों के बीच चीन की ‘इकोनॉमिक बैलेंसिंग’ की रणनीति का हिस्सा है। चीन अब दक्षिण-पूर्व एशिया के सहयोगी देशों के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते और गहरे करने की कोशिश में है, ताकि अमेरिकी दबाव से बचा जा सके।
यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ रहा है और चीन की अर्थव्यवस्था पर बाहरी दबाव साफ देखा जा सकता है। शी चिनफिंग की यह यात्रा चीन-आसियान संबंधों को नई दिशा देने के साथ-साथ अमेरिका को कूटनीतिक जवाब देने का मंच भी बन सकती है।