नई दिल्ली(BNE ) अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठे किसान नेताओं को उनकी बात सुनने और न्याय देने को दरकिनार करते हुए उन पर रबर की गोलियां बरसायी जा रही है, ये कहाँ का न्याय है ? ,अन्नदाताओं पर इस तरह का जुल्म शायद ही इतिहास में कभी भी हुआ हो। भाजपा किसानो के साथ सबसे बड़ा धोखा कर रही है।जब भाजपा विपक्ष में थी तब वह स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने की बात करती थी। लेकिन आज इस रिपोर्ट की बात करने पर किसानों पर जुल्म ढा रही है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ।
उक्त वक्तव्य सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने मीडियाकर्मियों को दिए। उन्होंने कहा कि , मैं समझता हूं कि देश के इतिहास में किसानों के साथ इससे बड़ा धोखा नहीं हो सकता। पहले किसानों पर फूलों की बारिश की गई, लेकिन कुछ ही मिनटों में उन पर गोलियां चलाई गईं। आखिर किसानों ने क्या गलत मांगा था? जब भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में थी, तब स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने की बात करती थी। आज वही पार्टी, जब किसान अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली मार्च कर रहे हैं, तो उन पर गोलियां चला रही है। दिल्ली केवल भारतीय जनता पार्टी के लिए नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए खुली है। फिर किसानों पर जिस तरह से गोलीबारी की गई, यह बिल्कुल गलत है। पहले फूलों की बारिश करने के बाद किसानों पर गोली चलाई गई, यह धोखा था।”
उन्होंने कहा, “किसानों की जो भी मांगें हैं, जैसे कर्ज माफी, मुकदमे की वापसी, और लखीमपुर खीरी में हुई हत्याओं पर कार्रवाई, समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव किसानों के साथ खड़े हैं। मुझे उम्मीद है कि इस मामले में सभी को सहयोग करना चाहिए, क्योंकि किसान का मुद्दा इतना महत्वपूर्ण है कि इस पर कोई विरोध नहीं होना चाहिए। अगर हमें सदन में बात करने का मौका नहीं मिला, तो हम आपके माध्यम से देश की जनता और किसान भाइयों के सामने अपनी बात रख रहे हैं।”