![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
ऐसा कानून बनाने वाला UK दुनिया का पहला देश बन गया है।
AI द्वारा जनरेट चाइल्ड पोर्नोग्राफी इमेज जैसे खतरों को रोकने के लिए चार नए कानूनों को पेश किया जाएगा।
नई दिल्ली (BNE ) :आज के इस आधुनिक और तकनीकी युग में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का यूज़ हद से ज्यादा बढ़ता जा रहा है हालाँकि जितने इसके फायदे है उससे कहीं अधिक इससे होने वाले नुकसान भी सामने आने लगे है। अब जब इसके नुकसान ज्यादा दिखाई सुनाई देने लगे है तो इस पर कण्ट्रोल ाकरने की बात भी चलने लगी है। अभी हाल ही में UK ने AI को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है और कहा कि AI की मदद से चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाने वालों पर कानूनी एक्शन होगा। ऐसा कानून बनाने वाला UK दुनिया का पहला देश बन गया है।
If child abuse content is created with AI then there will be punishment…for the first time a country has made a strict law on this : ब्रिटेन सरकार में होम सेक्रेटरी यवेट कूपर ने बताया कि AI द्वारा जनरेट चाइल्ड पोर्नोग्राफी इमेज जैसे खतरों को रोकने के लिए चार नए कानूनों को पेश किया जाएगा। यहां दोषी को 5 साल तक की सजा का भी प्रावधान है। ब्रिटेन की होम मिनिस्ट्री ने इसको लेकर कहा कि ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है, जो चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाने AI प्रोडक्ट को रखना, बनाना या उनको डिस्ट्रीब्यूट करने को अवैध बनाता है।
AI पीडोफाइल मैनुअल रखना भी गैर-कानूनी कैटेगरी में पाया है और इसमें अपराधियों को तीन साल तक सजा होगी। AI पीडोफाइल मैनुअल के तहत लोगों को यौन शोषण के लिए AI का उपयोग करना सिखाया जाता हैं। नए कानून के तहत चाइल्ड एब्यूज कंटेंट के तहत वे वेबसाइट भी आएंगी, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा कंटेंट शेयर करती हैं। नए कानून में वे वेबसाइट भी शामिल होंगी, जो यौन शोषण के लिए बच्चों को कैसे तैयार किया जाए उसके लिए सलाह देने का काम करती हैं।