



क्या ट्रंप पहनेंगे पोप की टोपी? AI इमेज ने उड़ाए सियासी गलियारों में चर्चित सवाल
AI से बनी पोप की वेशभूषा में अपनी तस्वीर साझा कर बोले ट्रंप—“पोप बनना मेरी पहली पसंद”, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सुर्खियों में जगह बना ली है। इस बार वजह बनी है उनकी एक AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर, जिसमें वे पोप की पारंपरिक पोशाक में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ट्रंप ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं पोप बनना चाहूंगा, यह मेरी पहली पसंद होगी।”
ट्रंप के इस बयान और पोस्ट पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ यूजर्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया, वहीं कईयों ने इसे पोप फ्रांसिस की मृत्यु से जोड़कर असंवेदनशील करार दिया।
एक रिपोर्टर के सवाल पर कि उन्हें अगला पोप कौन बनना चाहिए, ट्रंप ने कहा, “मुझे नहीं पता, मेरी कोई खास पसंद नहीं है। लेकिन न्यूयॉर्क के एक कार्डिनल बहुत अच्छे हैं, देखते हैं क्या होता है।”
साउथ कैरोलिना की सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भी इस मजाक में हिस्सा लेते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि पोप कॉन्क्लेव को ट्रंप की बोली पर विचार करना चाहिए।
इधर, वेटिकन में भी हलचल तेज हो गई है। 7 मई को सिस्टिन चैपल में पोप के चयन के लिए होने वाले सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं। चिमनी लगाने की रस्म पूरी कर ली गई है, जिससे निकलने वाले धुएं के रंग से नए पोप के चयन की जानकारी दी जाएगी।
अब देखना यह है कि क्या यह सब केवल एक मजाक भर है, या ट्रंप वास्तव में खुद को हर रोल में फिट मानते हैं—चाहे वह व्हाइट हाउस हो या वेटिकन!