



WhatsApp ला रहा नया प्राइवेसी फीचर, वीडियो कॉलिंग होगी और भी सुरक्षित!
अब कॉल रिसीव करने से पहले ही बंद कर सकेंगे कैमरा
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार नए फीचर्स ला रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही वीडियो कॉलिंग को और सुरक्षित बनाने के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर पेश करने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो कॉल रिसीव करने से पहले ही अपने कैमरे को बंद कर सकेंगे।
कैसे करेगा काम नया फीचर?
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp बीटा वर्जन में एक नया विकल्प देखा गया है, जिसमें इनकमिंग वीडियो कॉल के दौरान “Turn Off Your Video” का ऑप्शन मिलेगा। अगर यूजर इस विकल्प पर टैप करता है, तो कैमरा बंद हो जाएगा और कॉल केवल वॉयस कॉल के रूप में जारी रहेगी।
अब तक ऐसा क्या था?
अभी तक यूजर्स को वीडियो कॉल एक्सेप्ट करने के बाद ही कैमरा बंद करने का विकल्प मिलता था। लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद यूजर पहले ही तय कर सकेगा कि उसे वीडियो कॉल के रूप में कॉल एक्सेप्ट करनी है या सिर्फ वॉयस कॉल के रूप में।
अनजान नंबरों से आने वाली कॉल में मिलेगा फायदा
यह फीचर खासतौर पर अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल्स के दौरान बेहद फायदेमंद साबित होगा। कई बार यूजर्स को ऐसी कॉल्स रिसीव करनी पड़ती हैं, लेकिन कैमरा ऑन करना संभव नहीं होता। इस फीचर से उनकी प्राइवेसी और सुरक्षा दोनों को मजबूती मिलेगी।
WhatsApp इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकता है, जिससे वीडियो कॉलिंग का अनुभव पहले से ज्यादा सुरक्षित और कंफर्टेबल हो जाएगा।