



“भारत से जंग नहीं चाहिए… नवाज शरीफ की शहबाज को कड़ी नसीहत, कूटनीति से सुलझाओ मामला”
कश्मीर हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने पर पाकिस्तान में हड़कंप, शहबाज बोले- हम तैयार, नवाज बोले- युद्ध से बचो
कश्मीर के पहलगाम इलाके में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि (IWT) को निलंबित कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। इस पर पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। रविवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जति उमरा में अपने भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर हालात की जानकारी दी। इस दौरान पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी मौजूद रहीं।
शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के किसी भी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को भारत की ओर से फैलाया गया “झूठा प्रोपेगेंडा” बताया और कहा कि IWT का निलंबन क्षेत्र में युद्ध का खतरा बढ़ा रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान शांति के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं, नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई शहबाज को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि युद्ध किसी भी सूरत में हल नहीं है। उन्होंने सरकार को सलाह दी कि वह राजनयिक माध्यमों का इस्तेमाल करे और किसी भी सैन्य आक्रामकता से बचे। भारतीय पक्ष में, सेना आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, जिसमें कई घरों को विस्फोट से उड़ाया गया और लश्कर के टॉप कमांडर अल्ताफ लाली को ढेर कर दिया गया है।
क्या आप इस न्यूज़ को सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी तैयार करवाना चाहेंगे?