



कमर के दर्द ने रोका संजू सैमसन का तूफान, मैच के बीच में छोड़ना पड़ा मैदान
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार शुरुआत के बाद छठे ओवर में रिटायर्ड हर्ट हुए सैमसन, यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाकर संभाली पारी
आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान मैदान बीच में ही छोड़ना पड़ा। छठे ओवर में बल्लेबाजी के दौरान उनकी कमर में अचानक दर्द उठा, जिससे वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।
संजू सैमसन ने 19 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 रनों की तेज़ पारी खेली। विपराज निगम के ओवर में उन्होंने पहले चौका, फिर छक्का लगाया, लेकिन अगली गेंद पर कट शॉट लगाते समय वह असहज दिखे। अंपायर ने गेंद को नो-बॉल करार दिया और सैमसन की हालत देखते हुए फिजियो को मैदान पर बुलाया गया। हालांकि, उन्होंने खेलने की कोशिश की, लेकिन अगली गेंद पर सिंगल लेकर दौड़ते ही दर्द और बढ़ गया, जिससे मजबूरन उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
राजस्थान को 189 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। सैमसन के रिटायर्ड होने के बाद यशस्वी ने नीतीश राणा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 37 गेंदों में तीन चौके व चार छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने मिचेल स्टार्क के ओवर में दो चौके और एक छक्का भी लगाया और 34 गेंदों में अपनी 12वीं आईपीएल फिफ्टी पूरी की।
सैमसन की चोट पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं कि वह आगे के मुकाबलों में खेल पाएंगे या नहीं।