



मुंबई(BNE ) महाराष्ट्र की सभी विधान सभा सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदाताओं में नई सरकार के गठन को लेकर बड़ी उत्सुकता दिखाई दे रही है। निष्पक्ष चुनाव के लिए सरकार ने सभी तरह के सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम अन्य नेताओं ने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है.
आज सुबह 7 बजे से हुए मतदान के लिए लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने सुबह सुबह ही वोट डाला और लोगों ने इस मतदान में भाग लेने की अपील की। अक्षय कुमार ने सरकार द्वारा सफाई व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया.,साथ ही उन्होंने सीनियर सिटीजन के लिए अच्छे प्रवन्ध करने पर सरकार की तारीफ की। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी मतदान किया. मतदान के बाद आरएसएस प्रमुख ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है, नागरिक कर्तव्यों को प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए. इसलिए जब भी मतदान होता है सबसे पहले मैं मतदान करता हूं. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मत देना चाहिए. मैं बोलता हूं तो मैं करता हूं.
महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाडी के बीच टक्कर है. इस चुनाव में बीजेपी 149 सीटों पर तो शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीटों के लिए चुनावी मैदान में है. वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. वहीं 37 सीटों पर दोनों एनसीपी के प्रत्याशी आमने-सामने हैं.