



RCB से हार के बाद बिखरे राजस्थान रॉयल्स के सीईओ, शराब की दुकान पर जाते हुए वीडियो वायरल
लगातार पांचवीं हार के बाद टूटी राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें, सीईओ जेक लश मैकक्रम का दर्द छलका सोशल मीडिया पर
आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। गुरुवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी से मिली करारी हार ने टीम का मनोबल पूरी तरह तोड़ दिया। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैकक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेंगलुरु की एक शराब की दुकान की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में फैन ने दावा किया कि मैकक्रम अपनी टीम की लगातार हार के गम को शराब में डुबोना चाहते हैं। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान के पास जीतने का शानदार मौका था — 8 ओवरों में 78 रन और 7 विकेट शेष थे, इसके बावजूद टीम 11 रनों से मुकाबला हार गई। यह लगातार तीसरी बार था जब राजस्थान बेहद नजदीक से जीत को गंवा बैठी।
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें केवल 2 जीत दर्ज कर पाई है। पॉइंट्स टेबल पर टीम महज 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर खिसक चुकी है। प्लेऑफ की उम्मीदें भी अब लगभग खत्म हो चुकी हैं, क्योंकि टीम के पास अधिकतम 14 अंक ही जुटाने का मौका बचा है, जबकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सामान्यतः 16 अंकों की दरकार होती है।
फैंस का भी दिल टूटा है और सीईओ जेक लश मैकक्रम का वायरल वीडियो इस हार के दर्द को बयां कर रहा है। अब देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स वापसी कर पाती है या इस सीजन का अंत निराशा के साथ होगा।