महिला वर्ग की रस्साकसी का फाइनल मैच अत्यंत रोमांचक रहा। इस मुकाबले में कुमारी अंबिका पांडे और कुमारी रूही की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कुमारी अंबिका पांडे की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कुमारी रूही की टीम दूसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग की रस्साकसी का फाइनल भी दर्शकों के लिए बेहद आकर्षक रहा। इसमें गौतम चंद्रा और पुनीत द्विवेदी की टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें गौतम चंद्रा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और पुनीत द्विवेदी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीम खेलीं, जिसमें कुल 226 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इसके अलावा रस्सी कूद, डबल्स बैडमिंटन, किंग और बोरा दौड़ (बच्चों तथा पुरुष वर्ग) खेलों का भी आयोजन किया गया। बोरा दौड़ में जमाल सिद्दीकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह खेल आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है, बल्कि प्रतिभागियों को एकजुटता और प्रतिस्पर्धा की भावना सिखाने का भी एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है।
इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी/कर्मचारीगण, प्रतिभागी और अध्यासितगण उपस्थित रहे।